गाबा में रहता है टीम इंड‍िया का डब्बा गोल! 7 में से जीता महज 1 टेस्ट, देखें आंकड़े

12 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होना है.

Credit: AP, Getty, BCCI, ICC

एड‍िलेड में पिंक टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब टीम इंड‍िया ब्रिस्बेन पहुंच चुकी है. 

गाबा में होने वाला यह मुकाबला 14 द‍िसंबर को सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 5 बजकर 20 मिनट पर होगा. 

गाबा में भले ही टीम इंडिया ने यहां खेला 2021 का ऐत‍िहास‍िक टेस्ट ऋषभ पंत की पारी (89 नॉट आउट) की बदौलत जीता हो, पर यहां का रिकॉर्ड भारत के लिए डराने वाला है. 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि साल 2021 में केवल एक ही बार यहां टीम इंड‍िया जीती है. 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच यहां 7 मुकाबले हुए हैं. जहां भारत ने केवल एक मैच जीता है. ऑस्ट्रेल‍िया 5 मैच जीता है. दोनों देशों में एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.  

वैसे इस वेन्यू पर 1947 में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. ज‍िसे भारतीय टीम पारी और 227 रनों से गंवा बैठी थी. 

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम यहां अपना आख‍िरी मैच वेस्टइंडीज से 8 रनों से हारी गई थी. तब शमर जोसेफ ने कात‍िलाना गेंदबाजी की थी. तब जोसेफ ने मैच में 13 व‍िकेट ल‍िए और 53 रन बनाए थे. 

वैसे ऑस्ट्रेल‍िया ने यहां कुल 66 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां 42 में ऑस्ट्रेल‍िया को जीत मिली है. 10 मुकाबलों में उसे हार मिली है. 13 मैच ड्रॉ और 1 टाई पर छूटा है.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेल‍िया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी