आर. अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया जूनियर शमी!

26 NOV 2023

Credit: Getty/JIO Cinema

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले दो विकेट से जीत हासिल की थी.

इस जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रहे. इस मैच में जहां भारतीय टीम के बाकी गेंदबाज गेंद से महंगे साबित हुए, वहीं मुकेश कुमार ने चार ओवरों के स्पैल में महज 29 रन दिए.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में तो मुकेश ने महज 5 रन खर्च किए. मुकेश की गेंदबाजी से टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन काफी प्रभावित हैं.

अश्विन ने मुकेश को अगला जूनियर मोहम्मद शमी बताया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मुकेश कुमार हो सकते हैं.'

अश्विन कहते हैं, 'मुकेश की बनावट समान है, ऊंचाई समान है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है. उनके पास कलाई की शानदार पकड़ है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी.'

बिहार के गोपलगंज से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं. साल 2014 में वह एक ट्रायल में उपस्थित हुए जिसने उनका जीवन बदलकर रख दिया.

30 साल के मुकेश ने अबतक भारत के लिए एक टेस्ट, तीन वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.