भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पांचवें एवं आखिरी मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया.
सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी हासिल की.हालांकि ट्रॉफी मिलने के बाद सूर्यकुमार ने दिल जीत लिया.
सूर्या ने दो युवा खिलाड़ियों रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को ट्रॉफी थमाई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पांचवें टी20 भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 31 रन बनाने के साथ ही 14 रन देकर एक विकेट लिया.
अक्षर पटेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और रवि बिश्नोई को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.