13 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से शुरू होने वाला गाबा में तीसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रह सकता है.
Credit: Getty, BCCI, AP, AFP
दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वर्तमान में 1-1 से बराबर है. पर्थ में भारतीय टीम जीती, वहीं एडिलेड में कंगारू टीम ने वापसी की.
वहीं गाबा की पिच की जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देख माना जा रहा है कि यह तेज गेंदबाजों को सहायता देगी.
इसी बीच ब्रिस्बेन के गाबा में टेस्ट मैचों के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा, आइए आपको उसके बारे में बता देते हैं.
weather.com के अनुसार, तीसरे टेस्ट में भारी बारिश की संभावना है, जो भारत की सीरीज में वापसी की संभावनाओं को खराब कर सकती है.
टेस्ट के पहले दिन 25% बारिश की संभावना है, जो दोपहर में 40% तक हो जाएगी.
दूसरे दिन भी 25% बारिश की संभावना है, वहीं तीसरे दिन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है.
ऐसे में यह बात स्पष्ट है कि फैन्स को तीसरे टेस्ट में लगातार मैच देखने को नहीं मिलेगा. वहीं बारिश भी मैदान पर खिलाड़ियों की लय बिगाड़ सकती है.
वहीं इसका असर मैच के परिणाम पर भी पड़ सकता है. वैसे खिलाड़ी और फैन्स दोनों ही उम्मीद करेंगे कि मौसम उनका साथ दे और ब्रिसबेन में पांच दिनों तक खेल में कम से कम रुकावट आए.
वहीं इस मैच में यदि बारिश होती है और मैच यदि ड्रॉ रहता है तो भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी.