12 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/X
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से होना है.
यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होना है. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा.
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्होंने गुरुवार (12 दिसंबर) को नेट्स में गेंदबाजी की.
एडिलेड टेस्ट के दौरान बुमराह को थोड़ी चोट लगी थी. तब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 81वें ओवर में बुमराह दर्द के कारण इनर थाई को पकड़े दिखे थे.
उसके बाद बुमराह ने गेंदबाजी की, लेकिन वो लय में नहीं दिखे. ऐसे में बुमराह के गाबा टेस्ट में भाग लेने पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे थे.
अब गुरुवार को नेट सेशन के दौरान बुमराह शानदार फॉर्म में दिखे. बुमराह के गाबा टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.