21 NOV 2024
Credit: Getty Images
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
पहला टेस्ट 22 नवंबर, दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है.
भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा रहने वाले हैं.
ख्वाजा का टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड है. ख्वाजा ने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 45.80 की औसत से 5451 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 26 अर्धशतक निकले. ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था.
पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले आए.
उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था.
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं.
वनडे इंटरनेशनल में ख्वाजा के नाम पर 1554 और टी20 इंटरनेशनल में 241 रन दर्ज हैं.