भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है.
PIC: Instagramइस सीरीज में उस्मान ख्वाजा भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पार्ट हैं. ख्वाजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
उस्मान ख्वाजा की वाइफ का नाम रेचल मेक्लेलन है. रेचल और ख्वाजा ने साल 2016 में सगाई की थी.
फिर साल 2018 में ख्वाजा और रेचल ने शादी कर ली. रेचल कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन शादी के लिए उन्होंने इस्लाम अपना लिया.
फिर 2018 में ख्वाजा और रेचल ने शादी कर ली. रेचल पहले कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन शादी के लिए उन्होंने इस्लाम अपना लिया.
रेचल मेक्लेलन अपने ग्लैमरस लुक के चलते भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. रेचल उस्मान ख्वाजा से उम्र में 9 साल छोटी हैं.
रेचल मेक्लेलन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रेचल के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं.