टीम इंड‍िया का ओपनर बना 'शेन वॉर्न', पर्थ में AUS के उड़ाएगा होश!

17 NOV 2024

Credit: BCCI/PTI

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी पर्थ के वाका स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में एक प्रैक्टिस मुकाबला भी खेला है. प्रैक्टिस मैच के दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी गेंदबाजी की.

यशस्वी जायसवाल का एक्शन ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न से मिलता-जुलता है. 

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं.

यशस्वी जायशवाल पहले भी भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी कर चुके हैं.

दाएं हाथ के लेगब्रेक बॉलर यशस्वी जायसवाल के नाम लिस्ट-ए में 7 विकेट भी दर्ज हैं.