इस ख‍िलाड़ी ने WTC फाइनल में जड़ा शतक तो भारत की 'जीत' पक्की! 

Aajtak.in/Sports

7  June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.

इस मैच को अगर टीम इंडिया जीतती है तो यह उनका पहला WTC ख‍िताब होगा. भारत 2021 में ख‍िताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गया था. 

बहरहाल, इस मैच में तमाम क्रिकेट फैन्स की नजर अंजिक्य रहाणे पर होगी. जो कल (6 जून ) ही 35 साल के हुए हैं.

IPL 2023 में रहाणे ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उनको टीम इंडिया में जगह मिल गई. इसके लिए एमएस धोनी का भी फीडबैक लिया गया था. 

रहाणे ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 32.60 के एवरेज से 326 रन बनाए थे.

वहीं अंजिक्य रहाणे के साथ एक और अनोखा रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है. उन्होंने जब-जब शतक जड़ा है टीम इंडिया कभी भी हारी नहीं है.

अजिंक्य ने 12 टेस्ट में शतक जड़े हैं. इनमें 9 टेस्ट भारत ने जीते हैं, वहीं 3 ड्रॉ रहे हैं. यानी भारत हारा नहीं है.

रहाणे के नाम वनडे में भी तीन शतक हैं, इन तीनों ही मैचों को भारत ने जीता है. ऐसे में टीम इंडिया उनसे न‍िश्च‍ित तौर पर शतक की उम्मीद करेगी.

यानी रहाणे शतक जड़ते हैं तो इस बात की गारंटी तो हो जाएगी कि मैच टीम इंडिया हारेगी वाली नहीं है.