विराट-रोहित और इन ख‍िलाड़‍ियों ने चेन्नई में जमकर बहाया पसीना, गंभीर ने द‍िए गुरुमंत्र

14 SEP 2024

Credit: BCCI, Getty

भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 स‍ितंबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. 

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) के तहत हो रहे पहले टेस्ट को खेलने के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. 

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर प्रैक्ट‍िस की. BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने फोटोज शेयर किए. 

वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह प्रैक्ट‍िस के दौरान एक-दूसरे से बातचीत करते देखे गए. 

टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर, केएल राहुल संग चर्चा करते हुए देखे गए.  

वहीं रवींद्र जडेजा, रव‍िचंद्रन अश्च‍िन, कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में जमकर पसीना बहाया. 

टीम इंड‍िया के अस‍िस्टेंट कोच अभ‍िषेक नायर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टिप्स दीं. 

वहीं ऋषभ पंत और अक्षर पटेल नेट प्रैक्ट‍िस के दौरान हल्के मूड में बातचीत करते देखे गए. 

ध्यान रहे यह नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला घरेलू सीरीज है. प्रैक्ट‍िस सेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी अभिषेक नायर के साथ नजर आए. 

भारत फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ WTC की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. 

वहीं बांग्लादेश ने शुरुआती टेस्ट में पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत दर्ज की, तो दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी के बाद 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.