जडेजा-राहुल नहीं, इन खिलाड़ियों ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड...

2 OCT 2024

Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA 

भारतीय टीम ने कानपुर में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर, दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.

कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बारिश का खलल देखने को मिला था. शुरुआती 3 दिन बारिश की वजह से खेल बाधित रहा था.

इस मैच में टीम इंडिया ने खेल के तीनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. वह चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या फील्डिंग. इसी कमाल के प्रदर्शन की वजह से भारत ने इस मैच को सिर्फ दो दिनों में ही जीत लिया.

मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में बुलाया और जबरदस्त फील्डिंग करने के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की.

टी दिलीप ने कहा- इस सीरीज में सभी ने अच्छी फील्डिंग की है. कुछ कमाल के कैच पकड़े गए हैं. लेकिन मुझे लगता है, इस बार दो लोग मेडल के हकदार हैं और वह मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई नहीं है.

फील्डिंग कोच ने रोहित शर्मा और केएल राहुल द्वारा लिए गए कैच की भी तारीफ की. रोहित ने हवा में उड़ते हुए लिटन दास का कैच एक हाथ से पकड़ा था. वहीं राहुल ने स्लिप में शानदार कैच लपका था.

बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने अपनी आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी.