बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद विराट ने लगाया गंभीर को गले, तस्वीर हुई वायरल

1 OCT 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की है

अब इस मैच के बाद से विराट कोहली और गौतम गंभीर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों एक-दूसरे के गले लगते दिख रहे हैं. इसपर आईपीएल की RCB टीम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट कोहली मैदान से लौट रहे थे. तो उन्होंने कोच गौतम गंभीर को गले लगाया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विराट कोहली की IPL टीम RCB ने विराट के गंभीर को गले लगाने पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें कोहली और गंभीर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कई मौकों पर टकराव देखने को मिला है. आईपीएल के मैचों में भी कई बार ये दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने दिखे हैं.

लेकिन जबसे गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं तब से इन दोनों के रिश्ते भी अच्छे दिखने लगे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इन्होंने एक पॉडकास्ट भी किया था. जिसमें एक दूसरे के साथ हंसी- मजाक करते नजर आए थे.

कानपुर मैच से पहले विराट कोहली और कोच गंभीर का एक फोटो वायरल हुआ था. जब गंभीर नेट प्रेैक्टिस के दौरान विराट कोहली के चिक्स को छुते नजर आए थे. अब माना जा रहा कि इन दोनों के रिश्ते में सब ठीक हो गया है.