Aajtak.in/Sports
हॉन्गकॉन्ग में 12 जून से खेला जा रहा इमर्जिंग महिला एशिया कप टूर्नामेंट अब फाइनल में एंट्री कर चुका है.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार (21 जून) को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी.
टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम हारकर बाहर हो गई. उसे बांग्लादेश ने 6 रनों से शिकस्त दी.
जबकि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी.
इमर्जिंग वूमेन्स एशिया कप का यह पांचवां सीजन है. सबसे पहली बार 2013 में सिंगापुर में इसका आयोजन हुआ था.
पहला सीजन टीम इंडिया ने जीता था. तब फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
यदि इस बार टीम इंडिया जीतती है, तो यह उसका दूसरा खिताब होगा. अब तक श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 2 बार खिताब जीता है.
पिछली बार एशिया कप 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था, तब पाकिस्तान टीम ने खिताब अपने नाम किया था.