अश्व‍िन ने की मुरली की बराबरी, इस मामले में द‍िग्गज को पछाड़ा

1 OCT 2024 

Credit: PTI, GETTY, 

भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया. 

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 11 विकेट और 114 रन बनाने के ल‍िए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड द‍िया गया. 

अश्व‍िन ने इसके साथ ही मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड भी बराबरी कर ली. 

दरअसल, अश्व‍िन 11वीं बार कोई 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता. मुथैया मुरलीधरन ने भी 11बार इस अवॉर्ड को जीता था. 

मुरलीधरन ने 60 टेस्ट मैचों की सीरीज में 11 तो अश्व‍िन ने 39 टेस्ट मैच सीरीज में ऐसा किया. ऐसे में वह मुरली से आगे भी हैं. 

कुल मिलाकर अश्व‍िन की ल‍िए यह सीरीज गेंद और बलले दोनों से यादगार रही, उन्होंने एक ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

अश्व‍िन 20 बार पचास प्लस का स्कोर और 30 से अध‍िक बार पांच विकेट विकेट लेने वाले पहले ख‍िलाड़ी बन गए. जो एक अनूठा रिकॉर्ड है.