बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया फेक फील्डिंग का आरोप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त दी
एडिलेड में हुआ ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जिसमें बारिश ने भी बाधा पहुंचाई
हार के बाद बांग्लादेशी प्लेयर और फैन्स बौखला गए. कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगाया
बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन ने आरोप लगाया कि कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी
यदि अंपायर देख लेते तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को 5 रन दिए जा सकते थे. यही रन अहम भी होते.
कोहली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बगैर बॉल को पकड़े थ्रो की तरह एक्शन करते दिख रहे हैं
यह वाकया बांग्लादेशी पारी के दौरान 7वें ओवर में हुआ था. तब क्रीज पर लिटन दास और नजमुल शंटो क्रीज पर थे
क्रिकेट नियम 41.5 के मुताबिक, जानबूझकर बल्लेबाज का ध्यान भटकाना, धोखा देना या बाधा पहुंचाना मना है.
यदि ऐसा होता है, तो अंपायर डेड बॉल करार दे सकता है. साथ ही बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़े जा सकते हैं.