कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी, काला चश्मा पहनकर द‍िखाया स्वैग

19 OCT 2023

Credit: Getty, ICC 

भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला.

इस मुकाबले के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा, जब हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. हार्दिक अपना पहला ओवर पूरा भी नहीं कर पाए.

यह पूरा वाकया नौवें ओवर में हुआ. उस ओवर के दौरान तीसरी गेंद को हार्दिक ने फॉलोथ्रू में दाएं पैर से रोकने की कोशिश की. इसी कोशिश में वह फिसल गए और उनका टखना चोटिल हो गया.

फिजियो ने हार्दिक का ट्रीटमेंट किया, इसके बावजूद वह फिर से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो पाए. हार्दिक के मैदान छोड़ने के बाद विराट कोहली ने बाकी की तीन गेंदे फेंकी.

विराट कोहली ने अपनी पहली गेंद काला चश्मा पहनकर डाली. हालांकि, एक गेंद के बाद उन्होंने अपना काला चश्मा हटा दिया. विराट ने कुल 3 गेंदें फेंकी और 2 रन द‍िए.

34 साल के किंग कोहली ने अब तक 285 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम कुल 4 विकेट हैं.

विराट कोहली ने इससे पहले वनडे में आख‍िरी बार 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के ख‍िलाफ गेंदबाजी की थी.