भारत-बांग्लादेश मैच में बार‍िश होगी या नहीं, जानें सब कुछ 

19 OCT 2023 

Credit: Social Media, Getty, AP

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 17 महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा. 

दोनों ही टीमों पांचवी बार वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. वहीं भारतीय टीम लगातार तीन वर्ल्ड मैच जीतकर चौथा मुकाबला भी जीतना चाहेगी. 

बहरहाल, पुणे में होने वाले इस मैच में मौसम कैसा रहेगा? इस बात पर तमाम क्रिकेट फैन्स की नजरें हैं. 

लेकिन फैन्स के लिए यह खुशखबरी है कि मैच के दिन मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, खेल में बारिश के खलल की कोई संभावना नहीं है. 

इस दौरान तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता स्तर लगभग 41% रहने की उम्मीद है. 

18 अक्टूबर को पुणे में हुई बूंदाबांदी के कारण मैच के दौरान मौसम खराब रहने का खतरा था, लेकिन मैच के घंटों के दौरान बार‍िश की संभावना न्यूनतम है. 

Weather.com के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जो कि टॉस का समय है. इस दौरान पूरे खेल के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश से खेल में खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है. 

वहीं अब तक दोनों देशों में 40 वनडे मैच हुए हैं, इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है.