भारत और बांग्लादेश के बीच आज (19 अक्टूबर) वर्ल्ड कप 2023 में मैच नंबर 17 पुणे में है.
इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
शुभमन गिल के पास वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का मौका है. वह अब तक 36 पारियों में 1933 रन बना चुके हैं, ऐसे में वो 67 रन बनाते ही सबसे तेज 2 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वालों की लिस्ट में हाशिम अमला (40 पारी), जहीर अब्बास (45 पारी), केविन पीटरसन (45 पारी), बाबर आजम (45 पारी) शामिल हैं.
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तोड़ेगे कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के कुल 12 मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. वह अगर बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव के 28 वनडे वर्ल्ड कप विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान (44), जवागल श्रीनाथ (44), मोहम्मद शमी (31), अनिल कुंबले (31), कपिल देव (28) शामिल हैं.
वहीं विराट कोहली के पास भी इस मैच में 26000 रन (सभी फॉर्मेट) बनाने का मौका है. विराट 510 वनडे, टी20 और टेस्ट में अब तक कुल मिलाकर 25923 रन बना चुके है.