25 JAN 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO Cinema
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है.
इस मैच की पहली पारी में अंग्रेज बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और अक्षर पटेल के सामने बेबस दिखे.
अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को तो अक्षर पटेल ने एक 'ड्रीम गेंद' पर आउट किया.
33वें ओवर में अक्षर की चौथी गेंद मिडिल स्टम्प के आसपास पिच होकर तेजी से स्पिन हुई.
जब तक जॉनी बेयस्टो बॉल पर बल्ला लगा पाते, तब तक गेंद ऑफ स्टम्प पर जा लगी थी.
बेयरस्टो ने पांच चौके की मदद से 37 रन बनाए. रूट और बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच.