27 JAN 2024
Credit: JIO Cinema/BCCI/Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में आयोजित हुआ है. मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से कहर बरपाया.
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया, जो काफी खास था.
बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ने का प्रयास किया. हालांकि जडेजा की गेंद घूमी नहीं और विकेट पर जा लगी.
खास बात यह है कि जडेजा की पिछली गेंद पर बेयरस्टो बीट हो गए थे क्योंकि वह गेंद टर्न हो गई थी. ऐसे में बेयरस्टो ने सोचा कि ये गेंद भी टर्न करेगी.
जॉनी बेयरस्टो आउट होने के बाद हक्के-बक्के रह गए. उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.