26 JAN 2024
Credit: Getty/JIO Cinema/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है.
इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.
रविचंद्रन अश्विन साथी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ हुई गलतफहमी के चलते रनआउट हुए.
पूरा वाकया भारत की पहली पारी के 91वें ओवर में हुआ. उस ओवर की तीसरी गेंद को अश्विन कवर की ओर खेलकर सिंगल के लिए दौड़ पड़े.
अश्विन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दौड़ते हुए चले आए. उधर जडेजा भी रन लेने के लिए थोड़ा आगे बढ़े लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया और अपने क्रीज में लौट आए.
आउट होने के बाद अश्विन जडेजा से थोड़े नाराज दिखे. अश्विन इशारों में शायद कह रहे थे, 'मैं यहां तक पहुंच चुका हूं और तुम क्रीज से हिले भी नहीं.'
इस मुकाबले के पहले ही दिन आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया था. आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अब सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी बन चुकी है.
अश्विन-जडेजा ने मिलकर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुंबले और हरभजन ने एक साथ खेलते हुए टेस्ट में 501 विकेट लिए थे.