अश्विन ने रचा इतिहास, जडेजा संग टेस्ट क्रिकेट में बनाया धाकड़ रिकॉर्ड

25 JAN 2024

Credit: Getty/BCCI/AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के पहले ही दिन भारत के स्पिनर्स आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया.

आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अब सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है.

अश्विन-जडेजा ने मिलकर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुंबले और हरभजन ने एक साथ खेलते हुए टेस्ट में 501 विकेट लिए थे.

इस दौरान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 281 और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 220 विकेट चटकाए थे.

अश्विन-जडेजा ने महज 50 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. उधर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इतिहास में 150 विकेट भी पूरे कर लिए. अश्विन ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.

टीम इंडिया की इंग्लैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.