27 JAN 2024
Credit: BCCI/Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है.
इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम से बड़ा ब्लंडर हुआ. अंग्रेज बल्लेबाज बेन डकेट साफ आउट थे, लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं लिया.
पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुआ. जसप्रीत बुमराह की आखिरी गेंद डकेट के पिछले पैर पर लगी. भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया.
बुमराह डीआरएस लेने के लिए उत्सुक थे, लेकिन विकेटकीपर केएस भरत ने रोहित से जाकर कहा कि गेंद स्टम्प को मिस कर जाएगी, ऐसे में रिव्यू नहीं लिया जाए.
रोहित भी भरत की बातों में आ गए और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टम्प को हिट करती और डकेट को आउट होना पड़ता.
बुमराह रिप्ले देखने के बाद मायूस हो गए और उन्होंने सिर पकड़ लिया. बुमराह का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
हालांकि बुमराह ने जल्द ही डकेट को पवेलियन भेज दिया. बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया.
बुमराह ने फिर जो रूट को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. बुमराह की गेंद को रूट बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए.