रोहित शर्मा ने स्लिप में लपका धांसू कैच, देखता रह गया अंग्रेज बल्लेबाज

25 JAN 2024

Credit: Getty/JIO Cinema

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है.

इस मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग में कमाल कर दिया.

पहली स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर ओली पोप का कैच लपका.

रोहित ने डाइव लगाते हुए गेंद को कब्जे में लिया. ओली पोप को विश्वास नहीं हो रहा था कि रोहित ने इतना लो कैच पकड़ लिया है.

उधर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी इतिहास रच दिया है. अश्विन और जडेजा की जोड़ी अब सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है. 

अश्विन-जडेजा ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुंबले और हरभजन ने साथ खेलते हुए टेस्ट में 501 विकेट लिए थे.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.