28 JAN 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO Cinema/ECB
भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से हार मिली. भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट मिला था, जिसे चेज करने में वह विफल रही.
हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. रोहित ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. रोहित ने कहा कि उनकी टीम निडर होकर क्रिकेट नहीं खेली.
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'यह बता पाना है मुश्किल है कि कहां गलती हुई. 190 की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम काफी आगे हैं. ओली पोप ने शानदार पारी खेली, भारतीय परिस्थितियों में असाधारण बल्लेबाजी. हमने सही एरिया में गेंदबाजी की.'
रोहित ने आगे कहा, 'गेंदबाजों ने अपने प्लानिंग को अच्छी तरह से क्रियान्वित किया. आपको ये कहना होगा कि ओली पोप ने अच्छा खेला. कुल मिलाकर, हम एक टीम के रूप में विफल रहे.'
रोहित ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मैं चाहता था कि सिराज और बुमराह खेल को पांचवें दिन तक ले जाएं. निचले क्रम ने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया. आपको काफी बहादुर होने की जरूरत है, जो कि हम नहीं थे.'
इंग्लैंड की जीत में डेब्यूटेंट खिलाड़ी टॉम हार्टले की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में नौ विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.
भारत ने पहली बार 100 या उससे ज्यादा रन की लीड लेने के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच गंवाया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.