भरत ने डाइव लगाकर पकड़ा धांसू कैच, देखता रह गया अंग्रेज बल्लेबाज

5 FEB 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तम में खेला गया है. 

इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर केएस भरत काफी सुर्खियों में रहे.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में केएस भरत ने आर. अश्विन की गेंद पर बेन डकेट का धांसू कैच लपका.

अश्विन की वो गेंद डकेट के बल्ले और पैड से लगकर हवा में उछली. ऐसे में भरत स्टम्प के पीछे से दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर कैच को कम्पलीट किया.

डकेट (28 रन)  काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में भरत ने धांसू कैच लेकर भारत को बड़ी राहत दी.

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.