टीम इंडिया से अचानक बाहर हुआ ये धुरंधर, सामने आई बड़ी वजह

2 FEB 2024

Credit: Getty/Gallo Images

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. सिराज की जगह मुकेश कुमार मुकाबला खेलने उतरे.

सिराज को टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया था. सिराज को लेकर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया.

बीसीसीआई ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. यह निर्णय सीरीज की अवधि और वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया.'

बयान में आगे कहा गया, 'सिराज राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए चयन हेतु उपलब्ध रहेंगे. आवेश खान दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में दोबारा शामिल हो गए हैं.'

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 24 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं.

दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.