5 FEB 2023
Credit: Getty/JIO/BCCI
भारत ने इंग्लैंड के वाइजैग (विशाखापत्तम) टेस्ट मैच में 106 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
मुकाबले के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग में कमाल कर दिया.
श्रेयस ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को रन आउट किया. पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 53वें ओवर में हुआ.
उस ओवर की चौथी गेंद को बेन फोक्स ने लेग साइड में खेला और रन लेने दौड़ पड़े. स्टोक्स ने भी फोक्स का साथ दिया और वह स्ट्राइकर एंड की तरफ भागे.
इसी बीच श्रेयस ने एक हाथ से थ्रो किया जो स्टम्प पर जा लगा. रन आउट करने के बाद श्रेयस ने स्टोक्स को इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) दिखाया.
मैच के तीसरे दिन स्टोक्स ने श्रेयस अय्यर का कैच पकड़कर कुछ इसी तरह जश्न मनाया था.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा.