मैदान पर 'चीता' बना टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, फैन्स को याद आए ट्रेविस हेड

3 FEB 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है.

मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला. श्रेयस ने 23वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर जैक क्राउली का जबरदस्त कैच लपका.

श्रेयस कैच पकड़ने के लिए बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे की ओर भागे और फिर डाइव लगाकर गेंद को अपने कब्जे में लिया. 

इस कैच ने फैन्स को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड की याद दिला दी. हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में कुछ इसी तरह रोहित शर्मा का कैच लिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और सात छक्के शामिल रहे.

इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए.