टीम इंडिया को एक और झटका... बीच मैच में चोटिल हुआ ये धुरंधर

5 FEB 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

इस सीरीज में भारत की सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों की इंजरी है. जडेजा, शमी और केएल राहुल पहले ही से इंजर्ड हैं.

अब इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम शामिल हो गया है. गिल को वाइजैग टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी. 

ऐसे में शुभमन गिल वाइजैग टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे. गिल को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया.

बीसीसीआई ने कहा, 'शुभमन गिल को दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए दाहिनी तर्जनी में चोट लग गई. वह चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे.'

शुभमन गिल ने वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की दूसरी पारी में शानदार 104 रन बनाए थे.

गिल ने 332 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. गिल के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक रहा.