5 FEB 2024
Credit: BCCI/JIO/Getty
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल को वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान इंजरी हो गई थी.
शुभमन गिल को मैच के दूसरे दिन फील्डिग करने के दौरान दाहिनी तर्जनी में चोट लग गई थी.
ऐसे में शुभमन गिल इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह सरफराज खान ने फील्डिंग की.
गिल ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. गिल ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों में इंजरी से उबरने की उम्मीद है.
गिल ने मैच के बाद स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क से कहा, 'उंगली में चोट लगने के कारण मैंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी से पहले इंजेक्शन लिया था. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उंगली ठीक हो जाएगी.'
शुभमन गिल ने वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. गिल ने 332 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.