'द्रविड़ सर' की उम्मीदों पर खरे उतरे गिल, शतक के बाद दिया ये रिएक्शन

4 FEB 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वाइजैग में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला है.

इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. गिल का ये तीसरा टेस्ट शतक रहा.

गिल के शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तालियां बजाई. गिल ने भी बल्ला हवा में लहराकर अभिवादन किया.

गिल ने 332 दिन बाद कोई टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले उनका आखिरी टेस्ट शतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

गिल को वेस्टइंडीज दौरे से लेकर अब तक लगातार तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला है. इस पोजीशन पर वह पहली बार टेस्ट शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

24 साल के गिल ने 22 टेस्ट मैचों में 31.60 की औसत से 1201 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे.

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.