इस अंग्रेज ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड... सहवाग से हारी 'बैजबॉल' की आंधी

16 FEB 2024

Credit: JIO Cinema/Getty/BCCI/AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट का जलवा देखने को मिला. डकेट ने 21 चौके और दो छक्के की मदद से 118 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए.

डकेट ने इनमें से 114 रन तो दूसरे दिन के आखिरी सत्र में बनाए. डकेट अब भारत में किसी एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

डकेट ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान एक सत्र में 109 रन बनाए थे.

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत में किसी टेस्ट मैच के दौरान एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक ही सत्र में 133 रन कूट डाले थे.

भारत में एक सत्र में सर्वाधिक रन 133 सहवाग vs श्रीलंका मुंबई बीएस 2009 114 डकेट vs भारत राजकोट 2024 109 धोनी vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013 108 करुण नायर vs इंग्लैंड चेन्नई 2016 108 सहवाग vs साउथ अफ्रीका चेन्नई 2008