राजकोट में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी, इस प्लेयर का कटेगा पत्ता!

12 FEB 2024

Credit: PTI/Getty/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.

इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जुरेल को केएस भरत की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की संभावना है.

जुरेल ने पहले अंडर-14 और अंडर-16 लेवल पर क्रिकेट खेला. लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी भारत की अंडर-19 टीम में एंट्री हुई थी.

जुरेल अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत के उप-कप्तान थे.  23 साल के ध्रुव जुरेल आगरा के रहने वाले हैं और वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.

जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. जुरेल ने अबतक 15 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेले हैं.

केएस भरत की बात करें तो मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह चार पारियों में सिर्फ 94 रन बना सके हैं. 

राजकोट टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल (अगर फ‍िट हुए तो), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा (अगर फ‍िट हुए तो), कुलदीप यादव, सिराज, जसप्रीत बुमराह.