17 FEB 2024
Credit: Getty/JIO Cinema
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि हासिल की.
जडेजा ने बेन स्टोक्स को आउट करके भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए.
जडेजा ऐसे पांचवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर टेस्ट मैचों में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए.
जडेजा से पहले अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
जडेजा ने अब तक 70 टेस्ट मैचों में 282 विकेट लिए हैं, जिसमें से 201 विकेट उन्होंने अपने घर पर चटकाए हैं.
राजकोट टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI: रोहित (कप्तान), यशस्वी, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), अश्विन, कुलदीप, बुमराह, सिराज.