17 FEB 2024
Credit: JIO/Getty/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के तीसरे दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी में धांसू शतक लगा दिया.
यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
यशस्वी ने सबसे पहले पारी के 27वें ओवर में जेम्स एंडरसन को निशाने पर लिया और उनकी तीन गेंदों पर 6,4,4 के स्कोर किए.
फिर यशस्वी ने अगले ओवर में टॉम हार्टले की गेंद पर छक्का लगाकर 80 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
यशस्वी ने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद हार्टले की गेंद पर एक और छक्का लगाया. बाद में यशस्वी ने रेहान अहमद और जो रूट पर भी करारे प्रहार किए.
यशस्वी जायसवाल ने वाइजैग टेस्ट मैच में भी धमाकेदार खेल दिखाते हुए 209 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं.