23 FEB 2024
Credit: BCCI/Getty/jIO
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
डेब्यू के बाद आकाश दीप ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे.
आकाश दीप का डेब्यू काफी शानदार रहा है और उन्होंने शुरुआती घंटे में ही तीन विकेट चटका दिए.
आकाश दीप ने सबसे पहले बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया.
फिर उन्होंने ओली पोप और जैक क्राउली को पवेलियन भेजा. आकाश ने कुल मिलाकर 10 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिए.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.
आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश ने अबतक 1 टेस्ट, 31 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं.