बैट, पैड और Bowled, कहां से निकली कुलदीप की ड्रीम बॉल, स्टोक्स के उड़े तोते

25 FEB 2024

Credit: Getty/JIO.BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है.

इस टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी धांसू प्रदर्शन किया.

कुलदीप ने दूसरी पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का भी विकेट लिया. कुलदीप ने 'ड्रीम बॉल' पर स्टोक्स को बोल्ड किया. 

स्टोक्स डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट को मिस करके पिछले पैड से टकराई और लुढ़ककर स्टंप्स पर जा लगी.

स्टोक्स का रांची टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह दो पारियों को मिलाकर सात रन ही बना सके. पहली इनिंग्स में स्टोक्स को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया था.

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.