24 FEB 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में जारी है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन (24 फरवरी) इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी सुर्खियों में रहे.
स्टोक्स को मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ बहस करते हुए देखा गया. यह वाकया भारत की पारी के 38 ओवर के दौरान हुआ.
आकाश में बादल छाए रहने के चलते फ्लड लाइट्स ऑन कर दिए थे, शायद इसी चलते स्टोक्स परेशान दिखे.
एक गेंद बाद जब चायकाल की घोषणा हुई तो कुमार धर्मसेना ने स्टोक्स के साथ पूरे मामले पर बातचीत की.
दूसरे दिन (24 फरवरी) स्टम्प के समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 219 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब भी 134 रन पीछे है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे.