छक्का पड़ा तो इस अंग्रेज गेंदबाज ने खोया आपा, रोहित के साथ की बहस

26 FEB 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

रांची टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाते हुए दूसरी पारी में 55 रन बनाए.

रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 11वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद को लॉन्ग के ऊपर से छक्के के लिए भेजा.

रोहित के हाथों धुनाई के बाद एंडरसन तमतमा गए. उन्होंने अपने अगले ओवर में भारतीय कप्तान के साथ बहस की. रोहित जब एक रन लेकर दूसरे छोर पर पहुंचे, तो एंडरसन ने उन्हें कुछ शब्द कहे.

41 साल के जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने 186 टेस्ट मैचों में 698 विकेट लिए हैं.

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था.

टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की.

यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन के हाथों लपके गए.