26 FEB 2024
Credit: Getty/JIO
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया है.
इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बल्ले और गेंद से कमाल का खेल दिखाया.
पहले कुलदीप ने 28 रनों की बेशकीमती पारी खेली. फिर दूसरी इनिंग्स में चार विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी.
कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक वॉन काफी प्रभावित हैं.
वॉन ने X पर लिखा, 'कुलदीप की तारीफ में सबसे अच्छी बात यही कह सकता हूं कि उन्होंने लेफ्ट आर्म्ड शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी की है.'
बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली.
फिर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 145 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला.