24 FEB 2024
Credit: Getty/JIO/Social Media
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है.
इंग्लैंड की ओर से पहली इनिंग्स में पुछल्ले बल्लेबाज ओली रोबिन्सन ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. रोबिन्सन ने अर्धशतकीय पारी खेली.
रोबिन्सन की बैटिंग देख मोहम्मद सिराज भी हताश हो गए. 100वें ओवर में सिराज ने रोबिन्सन को आउट करने का भरपूर प्रयास किया.
उस ओवर की पांचवीं गेंद को सिराज ने शॉर्ट रखा, जिसे रोबिन्सन ने डक किया. ऐसे में सिराज काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने उंगली दिखाई. रोबिन्सन इस वाकये पर हंसते हुए दिखे.
फिर सिराज ने अगली गेंद बाउंसर फेंकी, जिसे रोबिन्स ने डक कर दिया. ओवर की समाप्ति के बाद दोनों खिलाड़ी बहस करते भी दिखे.
रोबिन्सन आखिरकार जडेजा की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों लपके गए. रोबिन्सन ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 96 गेंदों पर 58 रन बनाए.
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर ऑलआउट हो गई. रोबिन्सन ने रूट के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 102 रन जोड़े.
इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉट आउट लौटे. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं मिलीं.