26 FEB 2024
Credit: Getty/JIO/Social Media
भारत ने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त ले ली.
भारतीय टीम की जीत में शुभमन गिल की अहम भूमिका रही. गिल ने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर जीत तक पहुंचाया.
मैच में कुछ ऐसे मौके आए जब रांची के क्रिकेट फैन्स सारा-सारा के नारे लगाते दिखे. फैन्स कह रहे थे, 'हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो.'
जब गिल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों ने उनके सामने 'सारा-सारा' के नारे लगाए. फिर जब चौथे दिन गिल बल्लेबाजी के लिए आए तब भी दर्शकों ने ऐसे नारे लगाए.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है.
कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.
सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें आती रहती हैं, मगर इसकी भी पुष्टि नहीं हुई.