अश्विन ने पोप को आउट करके रचा इतिहास... कुंबले का तोड़ा ये महारिकॉर्ड

25 FEB 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में भी एक धांसू रिकॉर्ड बनाया है. अश्विन अब भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन ने ओली पोप को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पछाड़ दिया, जिन्होंने भारत में 350 विकेट लिए थे.

कुल मिलाकर अश्विन घरेलू मैदान पर 350 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. 

मुथैया मुरलीधरन (493), जेम्स एंडरसन (434), स्टुअर्ट ब्रॉड (398) और अनिल कुंबले (350) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

आर. अश्विन एशियाई धरती पर 400 टेस्ट विकेट और इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर चुके हैं.

37 साल के अश्विन  ने 59 टेस्ट मैच अपने घर पर खेले. अश्विन 99 टेस्ट मैचों में 507* विकेट ले चुके हैं.