23 Feb 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है.
खास बात यह है कि मुकाबले के पहले दिन युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भी गेंदबाजी की.
यशस्वी ने दिन का आखिरी ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने छह रन दिए. यशस्वी ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की.
वैसे इससे पहले यशस्वी टी20 इंटरनेशनल, लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं.
दाएं हाथ के लेगब्रेक बॉलर यशस्वी के नाम लिस्ट-ए में 7 विकेट भी दर्ज हैं.
यशस्वी ने जब राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था, तो अनिल कुंबले ने कहा था कि रोहित शर्मा को यशस्वी से भी गेंदबाजी करवानी चाहिए.
पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले की वो सलाह रोहित शर्मा ने मान ली है और यशस्वी को रांची टेस्ट में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी.