सूर्यकुमार यादव ने निभाई परंपरा, इंग्लैंड से सीरीज जीत के बाद इन्हें थमा दी ट्रॉफी

3 FEB 2025

Credit: BCCI/Getty Images

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 150 रनों से जीत हासिल की.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो सिर्फ 97 रन बना सका.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.

इंग्लैंड से सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी हासिल की. हालांकि सूर्या ने जो किया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.

सूर्यकुमार यादव ने युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को ट्रॉफी थमा दी. फिर हर्षित राणा भी जश्न में शरीक हुए.

देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने वो परंपरा कायम रखी, जो महेंद्र सिंह धोनी के समय शुरू हुई थी. इसमें टीम में शामिल नए खिलाड़ियों को ट्रॉफी थमाई जाती है.

धोनी के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है.

वानखेड़े टी20 में भारतीय टीम की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.