आकाश दीप ने धर्मशाला में मैच ना खेलकर भी यूं जीता दिल, VIDEO

08 Mar 2024

Credit: Getty/Social/Media/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले के लिए आकाश दीप को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. आकाश दीप की जगह जसप्रीत बुमराह को चांस मिला.

मैच से बाहर होने के बाद आकाश दीप 'वॉटर बॉय' की भूमिका में दिखे. आकाश दीप साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर आए.

आकाश दीप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टैंड्स में पानी की बोतल फेंक रहे हैं. 

दरअसल कुछ फैन्स को प्यास लगी हुई थी, ऐसे में उन्होंने आकाश दीप से पानी की बोतल मांग ली. आकाश दीप ने उन्हें निराश नहीं किया.

आकाश दीप ने रांची टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रांची टेस्ट मैच में आकाश दीप ने तीन विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.

आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश ने अबतक 1 टेस्ट, 31 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं.