'बढ़ेगा आगे', जुरेल की सलाह कुलदीप के काम आई, फिर हुआ ये...

07 Mar 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO Cinema

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में जारी है.

इस मुकाबले में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गजब का प्रदर्शन किया. कुलदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटक लिए.

कुलदीप ने इस दौरान इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप को भी पवेलियन भेजा. पोप को कुलदीप ने विकेटकीपर जुरेल के हाथों स्टम्प कराया.

इस गेंद से ठीक पहले जुरेल ने कुलदीप को बताया था कि पोप आगे बढ़कर खेलेंगे. जुरेल को कहते सुना गया था, "बढ़ेगा आगे, बढ़ेगा आगे."

ऐसे में कुलदीप ने अगली गेंद गुगली फेंकी, जिसपर पोप पूरी तरह चकमा खा गए और जुरेल ने स्टम्प उड़ा दिए.

यह मैच भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास है. अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.