07 Mar 2024
Credit: Credit Name
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में जारी है.
इस मुकाबले के जरिए भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अपना टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे.
पडिक्कल ऐसे पांचवें भारतीय हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेब्यू किया है.
इससे पहले मौजूदा टेस्ट सीरीज में आकाश दीप, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और रजत पाटीदार का भी डेब्यू हुआ था.
पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब भारतीय जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज में भारत के पांच खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ.
साल 2000 में साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान चार भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया था. तब मुरली कार्तिक, वसीम जाफर, मोहम्मद कैफ और निखिल चोपड़ा डेब्यू करने में सफल रहे थे.
इस तरह 24 साल पुराना 4 प्लेयर्स के डेब्यू का भारतीय रिकॉर्ड टूट गया है.