9 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO Cinema
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया है.
मुकाबले के तीसरे दिन (9 मार्च) इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहस हुई.
बेयरस्टो इस बात से नाराज थे कि शुभमन गिल ने पहली पारी के दौरान एंडरसन को क्यों स्लेज किया.
जॉनी बेयरस्टो शुभमन गिल से कहते दिखे, 'आपने जिमी से कहा था कि वह थक चुके हैं. फिर उन्होंने आपको आउट कर दिया.'
गिल ने इसपर जवाब दिया, 'तो क्या हुआ, यह मेरे 100 के बाद हुआ था. आपने यहां कितने रन बनाए हैं.'
इसके बाद सरफराज ने गिल से कहा, 'चुप बैठने बोल उसको. थोड़ा सा रन क्या बना लिया, ज्यादा उछल रहा है.'
हालांकि बेयरस्टो कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. आउट होने के बाद बेयरस्टो गिल से कुछ कहते दिखे.
बेयस्टो ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 39 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.